इंदौर।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दैनिक समाचार पत्र बिजनेस दर्पण द्वारा सालाना अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जैन रत्न अवार्ड, शिक्षक, पत्रकार , प्रतिभाए एवं समाजसेवी सम्मान समारोह के नाम से यह आयोजन 4 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में होगा। इस मौके पर करीब 20 से अधिक व्यक्तियों को विभिन्न अलंकरणो से सम्मानित किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए बिजनेस दर्पण के प्रधान संपादक हेमंत जैन ने बताया कि यह अवार्ड ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जायेगा, जिन्होंने शिक्षा, पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र मे अपना उत्क्रष्ट् योगदान दिया है।
अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा होंगे। विशेष अतिथि उधोगपति, समाजसेवी एवं मोयरा सरिया के प्रमुख संदीप जैन, फास्ट एकेडमी के अशोक बड़जात्या, ऐरावत ग्रूप के हेमचंद झांझरी, समाजसेवी अतुल सेठी, गिन्नी ग्रूप के गजेंद्र जैन, भारत पशु आहार के महेंद्र बड़ जात्या, श्री राजवंश ग्रुप के दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला, शुभराज ग्रूप के नवीन गोधा, आईपीएस एकेडमी के योगेंद्र जैन ( बाबा )एवं समाजसेवी एम के जैन होंगे।
इस मौके पर देवी अहिल्या विश्वविधालय इंदौर के कुलपति राकेश सिंघई, एम पी शुल्क विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. रविंद्र कान्हेरे , राजीव दीक्षित( भोपाल) प्रो. नेहा झांझरी, मध्य प्रदेश साहित्य परिषद के निदेशक डॉ. विकास दवे, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार दीपक कर्दम, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल , भूपेंद्र सिंह,
बालकृष्ण मुले,,(नईदुनिया),,महिला पत्रकार सुश्री प्रियंका पांडेय, पत्रकार अंशुल् मुकाती, पत्रकार अभिषेक कानूनगो, पत्रकार विनोद पाठक,लेडी बॉडी बिल्डर सुश्री वन्दना ठाकुर, आर्म रेसलर यश ठाकुर, क्रिकेट कोच प्रवीण सिंघला, अंतरराष्टीय क्रिकेट प्लेयर वेंकटेश अय्यर और महिला क्रिकेट खिलाडी सुश्री अनादी तागड़े को जैन रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। जैन रत्न अवार्ड से समाजसेवी संजय लोहाड़िया और विमल झांझरी सम्मानित होंगे।

